सहारनपुर: सोनाटा फाइनेंस कर्मचारी से हुए लूट का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर पुलिस ने सोनाटा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 4,550 रुपये, एक तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, 28 जुलाई को सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नकुड़ में कार्यरत कर्मचारी कृष्ण विजय सिंह अपने सहकर्मी के साथ कंपनी का कलेक्शन करने के लिए गांव जैनपुर और सातौर जा रहे थे.

इसी दौरान गांव जैनपुर में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोककर 24,300 रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शामिल बदमाश गांव धलापड़ा-ताताहेड़ी मार्ग के चौराहे पर मौजूद हैं. इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कासिम उर्फ लाला निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी, गंगोह तथा गांव सामौर निवासी सोहेल और मुसय्यब के रूप में हुई है.

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि वारदात के समय वे 4 लोग थे, जिनमें से एक फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई है. तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.

Advertisements
Advertisement