सहारनपुर : जिले के थाना तीतरो क्षेत्र के गांव झाड़वन में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया.बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात हमलावरों ने ढाबा संचालक अंकित (पुत्र बलबीर) को उसके घर से बाहर बुलाकर धारदार हथियार और गोली से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जानकारी के मुताबिक, अंकित पत्नी और बच्चों के साथ घर के आंगन में सो रहा था.
अचानक तीन लोग उसके घर पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाकर उसे बाहर बुलाया.जैसे ही अंकित घर से बाहर निकला, हमलावरों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और गोली भी चला दी.हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना में अंकित लहूलुहान होकर गिर पड़ा.परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उसे गंगोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिलखनी रेफर कर दिया.
पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है.वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.गांव में अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है.ग्रामीणों ने भी हमलावरों को पकड़ने की मांग की है.गंगोह के क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.
आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।यह वारदात इलाके में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.फिलहाल पुलिस गांव में सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता बरत रही है और आरोपी हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.