सहारनपुर: अम्बाला रोड स्तिथ एक होटल सभागार में संस्कार पाठशाला में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में यूपी एक्टिव प्रेस क्लब व जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, समाजसेवी महेंद्र तनेजा, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश गुप्ता, पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद अतहर हुसैन, पत्रकार काशिफ खान आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में संस्कार पाठशाला से जुड़े शिक्षकों को प्रमाण पत्र और पाठशाला का सामान देकर सम्मानित किया गया. वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है और गुरु ही जीवन में उजाला लाते हैं. उन्होंने बताया कि गुरु की शिक्षा और संस्कार की तुलना धन-दौलत से नहीं की जा सकती. उन्होंने आगे कहा कि केवल किताबी ज्ञान से नहीं बल्कि शिक्षा के साथ संस्कार भी होगे तो उस शिक्षा का महत्व और भी बढ़ जाएगा.
कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार पाठशाला के शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर और वंदना से की. वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र तनेजा ने प्राचीन परंपराओं की याद दिलाते हुए कहा कि पहले गुरु को दक्षिणा देकर सम्मानित किया जाता था. उन्होंने कहा कि शिक्षक ज्ञान के भंडार होते हैं और उन्हें विद्यार्थियों को अधिक से अधिक ज्ञान देना चाहिए. इस मौके पर संस्था के कोर्डिनेटर मोहम्मद सुहैल, सलोनी बालियान, पत्रकार अबरार अहमद, शाकिर राजपूत, मुकेश गिरी, शमीम अहमद, राहुल कुमार, आनंद कुमार, मोहम्मद सलमान, आजम पुंडीर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.