सहारनपुर ठगी का खेल: सहारनपुर में पेंसिल-रस्सी खेल दिखाकर मोबाइल और पैसे हड़पने वाला गिरोह गिरफ्तार

सहारनपुर :सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में खेल दिखाने के नाम पर लोगों से मोबाइल और पैसे की ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को अरेस्ट किया है. उनके कब्जे से आठ ठगे गए मोबाइल फोन, एक पेंसिल और रस्सी बरामद की है.पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना बिहारीगढ़ में 8 जुलाई को वादी शाहनवाज ने लिखित शिकायत दी थी.

Advertisement

शिकायत में बताया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने खेल के बहाने धोखाधड़ी करके उसका मोबाइल फोन और 500 ले लिए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी ने थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई. मुखबिर की सूचना पर 29 जुलाई को थाना बिहारीगढ़ पुलिस टीम ने कस्बा बिहारीगढ़ स्थित पैन्चो रिसोर्ट के पास से चार आरोपियों सोनू, अजीम, नौशाद और साकिर उर्फ मुन्नू को अरेस्ट किया है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक साथ मिलकर टैम्पो में सफर करते थे. रास्ते में मिलने वाली सवारियों को टैम्पो में बैठाकर उन्हें रस्सी में पेंसिल फंसाने वाला खेल दिखाते थे. लोगों को इस खेल में जीतने का लालच देकर शर्त लगवाते थे और उनसे मोबाइल, नकदी या अन्य कीमती सामान दांव पर लगवाते थे. खेल में धोखे से हराकर उनका सामान हथिया लेते और फिर उन्हें बीच रास्ते में उतारकर फरार हो जाते थे.

Advertisements