सहारनपुर विदेश जाने की मन्नत लेकर निकले शिवभक्त, 131 लीटर गंगाजल के साथ कर रहे कांवड़ यात्रा

सहारनपुर: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है. इसी के साथ कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई है.देशभर से शिवभक्त श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर हरिद्वार से गंगाजल लाकर बाबा भोलेनाथ को अर्पित करने निकल पड़े हैं. कोई अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए जल चढ़ा रहा है, तो कोई विदेश जाने की मन्नत लेकर यह कठिन यात्रा कर रहा है। भक्तों का विश्वास है कि भोलेनाथ उनकी प्रार्थनाएं जरूर सुनेंगे और हर मन्नत को पूरा करेंगे.

 

हरियाणा के कैथल जिले से युवाओं की एक टोली विदेश जाने की मन्नत लेकर हरिद्वार से 131 लीटर पवित्र गंगाजल लेकर निकली है। यह टोली शिवरात्रि के दिन अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक करेगी.टोली के सदस्यों ने बताया कि वे 7 जुलाई को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर रवाना हुए और सहारनपुर के देहरादून चौक होते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं.

 

टोली के सदस्य रामप्रताप ने बताया, “हम सभी भगवान शिव में विशेष आस्था रखते हैं। इस बार हमने विदेश जाने की मन्नत मांगी है और उसी भावना के साथ 131 लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाई है.हमें विश्वास है कि बाबा भोलेनाथ हमारी मुराद जरूर पूरी करेंगे.

 

”उन्होंने कहा, “योगी सरकार की व्यवस्था इस बार बहुत ही उत्तम है.साफ-सुथरी सड़कों, सार्वजनिक शौचालयों और सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है। हम योगी सरकार का हृदय से धन्यवाद करते हैं। ऐसी व्यवस्था पहले कभी नहीं देखी गई। अगर योगी सरकार न हो, तो शायद इतनी उत्कृष्ट व्यवस्था संभव न हो पाए.

Advertisements
Advertisement