Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: जमीन के विवाद में चली गोलियां, एक की मौत, छह घायल

सहारनपुर : देवबंद में आज जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. मामला गांधी कॉलोनी का है, जहां विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव और मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते धारदार हथियार चलने लगे और फायरिंग हो गई.

गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisements
Advertisement