Uttar Pradesh: सहारनपुर इंदिरा कॉलोनी, शेखपुरा में रेप पीड़ित परिवार से आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर देहात विधायक आशु मलिक ने पीड़ित परिवार को पार्टी की ओर से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की. इस अवसर पर विधायक आशु मलिक ने कहा, “समाजवादी पार्टी हर गरीब, मजदूर और असहाय व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़ी है. हम पीड़ित परिवार के दुख में भागीदार हैं और हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.”
प्रतिनिधिमंडल में देहात विधायक आशु मलिक के साथ पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान, सपा जिला अध्यक्ष और अन्य कई कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने मृतक नाबालिग किशोरी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की. आशु मलिक ने यह भी बताया कि सहारनपुर के जिला अधिकारी से संपर्क कर पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से भी आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि जिले में जहां-जहां इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं, वहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आर्थिक मदद पहुंचाई गई है.