सहारनपुर: सांसद इकरा हसन के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर: सांसद इकरा हसन के साथ कथित अभद्र व्यवहार को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज दिल्ली रोड स्थित कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीएम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि हाल ही में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एडीएम द्वारा सांसद इकरा हसन के साथ अनुचित भाषा एवं व्यवहार किया गया, जो न केवल जनप्रतिनिधि के सम्मान के खिलाफ है बल्कि प्रशासन की संवेदनहीनता को भी दर्शाता है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

ज्ञापन के माध्यम से सपा ने मांग की है कि एडीएम के खिलाफ तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए. प्रदर्शन के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो समाजवादी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और अंत में प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.

Advertisements