Uttar Pradesh: सहारनपुर जनपद के मिर्जापुर क्षेत्र में रिश्तेदारी में आए एक 12 वर्षीय बच्चे पर उस समय कहर टूट पड़ा जब वह घर के बाहर गली में खेल रहा था। अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और बच्चे को बुरी तरह से नोच डाला, कुत्तों के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा.
घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया, घायल बच्चे को तत्काल उसके मामा एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे तुरंत बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी.
परिजन बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से आवारा कुत्तों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि, क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.