Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: डॉमिनोज पिज़्ज़ा आउटलेट में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप!

सहारनपुर :  दिल्ली रोड स्थित डॉमिनोज पिज़्ज़ा के आउटलेट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया.आग की शुरुआत एसी से हुई और धुआँ पूरे हॉल में फैल गया। इस दौरान आउटलेट में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक तुरंत बाहर की ओर भाग निकले.घटना की सूचना सिटी मजिस्ट्रेट ने दी, जो उसी समय दिल्ली रोड से गुजर रहे थे.उन्होंने सब्जी मंडी के पास धुआँ उठता देखा और तुरंत सीएफओ को सूचित किया.

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.सीएफओ प्रताप सिंह और अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पंवार भी मौके पर उपस्थित हुए.आग लगने के दौरान कर्मचारियों ने तुरंत एसी से निकलते धुएँ को बाहर किया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.आग बुझाने तक एसी और कुछ अन्य सामान जल चुके थे.

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.सीएफओ प्रताप सिंह ने बताया कि आग फैलने से पहले ही काबू पा लिया गया, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.उन्होंने यह भी कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

आग लगने की घटना से दिल्ली रोड और आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी मच गई. आसपास के दुकानदार और राहगीर भी घटनास्थल की ओर दौड़े.हालांकि समय रहते आग पर काबू पाने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई.

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर इलेक्ट्रिकल उपकरणों की नियमित जाँच और सुरक्षा इंतजाम बेहद आवश्यक हैं.स्थानीय प्रशासन ने आग जैसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की.

Advertisements
Advertisement