Uttar Pradesh: सहारनपुर देहरादून रोड स्थित होटल क्लार्क के बराबर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में अनिल कुमार त्यागी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव बनाने का काम किया. प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप द्वारा अनिल कुमार त्यागी को नियुक्ति पत्र देकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
उन्होंने कहा सरकार देश व प्रदेश व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कर रही है वह बेमिसाल है, अगर कोई कर्मचारी किसी प्रधान को किसी तरीके से उत्पीड़न करता है या कमीशन मांगता है तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी पंचायती राज विभाग एक ऐसा विभाग है. जहां ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री है जो इमानदारी सच्ची निष्ठा के साथ अपने आप को 24 घंटे जनता के कार्यों व काम में व्यस्त रखते हैं. और वह हर एक कर्मचारी से यही उम्मीद रखते हैं कि, ईमानदारी से व जनता के कार्यों को पूरा करने का काम करें.