सहारनपुर बिहारीगढ़ सतपुरा गांव में कुत्तों का शिकार बनी महिला की मौत के मामले में पुलिस ने चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है. सभी शिकारी देहरादून के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि शिकारियों की लापरवाही से तारा देवी की जान गई थी.
कुत्तों के हमला करते ही शिकारी भाग गए थे. छुड़ाने का प्रयास करते तो महिला की जान बच जाती. सतपुरा निवासी तारा देवी चारा लेने के लिए खेत में गई थी, जहां महिला पर शिकारी कुत्तों ने हमला कर दिया था. घायल अवस्था में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने चार शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें बिलास, लक्की उर्फ लकी, नीरज और टिंकू निवासी मोथरा वाला बंजारा बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून शामिल है। दोनों शिकारी कुत्तों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है!
एसपी देहात ने बताया कि सभी शिकारी सतपुरा गांव के जंगल में गो और सेह का शिकार करने के इरादे से आए थे। इनके खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि जिस समय कुत्तों ने महिला पर हमला किया था, उस दौरान महिला को बचाने की बजाय शिकारी वहां से भाग गए। शिकारी कुत्ते महिला को नोचते रहे, लेकिन किसी भी शिकारी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। समय रहते शिकारी कुत्तों से महिला को छुड़ा लेते तो शायद आज वह जिंदा होती.