सहारनपुर: अमृत भारत योजना से बदली रेलवे स्टेशन की सूरत, 22 को होगा लोकार्पण

सहारनपुर: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सहारनपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है. स्टेशन पर सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लेने के लिए नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक ए.के. वर्मा ने आज निरीक्षण किया.

इस दौरान अंबाला मंडल के डीआरएम दिल्ली मंडल के डीआरएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. महाप्रबंधक ने स्टेशन पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और कुछ कमियां मिलने पर उन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1200 रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. पहले चरण में दिल्ली-सहारनपुर रूट के 103 स्टेशनों का लोकार्पण 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक वर्मा ने कहा, “सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बेहतरीन कार्य हुआ है. प्रत्येक चीज की बारीकी से जांच की जा रही है और जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें सुधारने के आदेश दे दिए गए हैं.

 

Advertisements
Advertisement