सहारनपुर: बाइक पर आए तीन बदमाश और तमंचे दिखा भट्ठे के मुनीम से लूटे ढाई लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: सहारनपुर जिले के बड़गांव क्षेत्र में भट्टे पर मजदूरों को पैसे बांटने जा रहे भट्ठे के मुनीम से बाइक सवार तीन बदमाश ढाई लाख रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गए. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने भारी पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर बदमाशों का पता लगाने का खूब प्रयास किया लेकिन पता कुछ चला नहीं. बड़गांव क्षेत्र के गांव भटपुरा कल्लनहेडी के पास सिसौनी निवासी पूर्व प्रधान पिंटू राणा का ईंट भट्टा है, उक्त भट्टे पर गांव बहेड़ा निवासी मुनेश शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा मुनीम के पद पर कार्यरत है.

मुनेश शर्मा ईट भट्टे पर मजदूरों को बांटने के लिए थैले में रखकर ढाई लाख रुपये लेकर जा रहा था. वह अपनी बाइक पर सवार होकर भट्टे के लिए चले थे।.अभी वह भट्टे के पास ही पहुंचे थे कि सुबह करीब 10 बजे पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने मुनीम के सामने अपनी बाइक लगाकर मुनीम को नीचे गिरा दिया और ढाई लाख से भरा थैला लूट कर फरार हो गए. बदमाशों के जाते ही मुनेश शर्मा ने शोर मचाया तो भीड़ एकत्रित हो गई.

दिन निकलते हुई लाखों की लूट का पता चला तो थानाध्यक्ष बड़गांव विनय शर्मा भी पहुंच गए और बदमाशों के चरथावल की ओर भागने की सूचना पर उस मार्ग पर चेकिंग शुरू करवा दी लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला

Advertisements
Advertisement