उत्तर प्रदेश: सहारनपुर के मंडी थाना क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक कलह और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2019 में नानोता क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। दंपति का एक चार वर्षीय बेटा भी है। परिजनों के अनुसार, सौरभ की पत्नी का विवाह से पहले किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी बना रहा। इसी कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आरोप है कि सौरभ की पत्नी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देती थी। साथ ही, पत्नी और सास द्वारा उन्हें घर जमाई बनने के लिए मजबूर किया जा रहा था। लगातार मानसिक उत्पीड़न और तनाव से तंग आकर सौरभ ने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं।