सहारनपुर: गोलाबारी के अभ्यास के दौरान दो एसएसबी जवान घायल, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

सहारनपुर: बेहट उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल स्थित एसएसबी के सीटीसी सेंटर (केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र) के प्रशिक्षण शिविर में दो जवान घायल हो गए. बताया गया कि गोलाबारी के अभ्यास के दौरान हादसा हुआ है.  घायल जवानों को बेहट सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

सशस्त्र सीमा बल के जवानों का प्रशिक्षण शिविर शिवालिक वन प्रभाग बादशाहीबाग रेंज में गांव शेरपुर पेलो के पास चल रहा है. देर सायं जवान गोलाबारी का प्रशिक्षण ले रहे थे. इसमें दो जवान घायल हो गए. कुछ ही दूरी पर आरक्षित वन क्षेत्र में फायरिंग अभ्यास कर रही सेना से मदद मांगी, जिसके बाद सेना की एंबुलेंस घायल जवानों को लेकर बेहट सीएचसी पहुंचे.

 

सीएचसी में उनका नाम इंस्पेक्टर राजू कुमार (34) व इंस्पेक्टर दीक्षित यादव (34) दर्ज कराया गया है. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हालांकि इस संबंध में सेना अधिकारियों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई।वहीं, मिर्जापुर थाना पुलिस का कहना है कि जानकारी मिली है, लेकिन सेना की तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं दी गई.

Advertisements