सहारनपुर: एक प्रेस कॉन्फ्रेंस गिल कॉलोनी स्थित होटल में आयोजित की गई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल ने बताया कि उनके द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेल जगत के हितार्थ प्रदेश के खेल जगत को गुमराह कर रही संस्था यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन पत्रावली संख्या 516485 M जो डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय चिटस, फॉर्म्स एवं सोसायटीज मेरठ से पंजीकृत है कि अनैतिक गैर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध आवाज उठाई. समय-समय पर विरोध प्रदर्शन हुए एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए. मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कि जहां संस्था जांच उपरांत दोषी पाई गई.
इसकी शिकायत डिप्टी रजिस्टार कार्यालय मेरठ जहां संस्था पंजीकृत है, वहां भी संस्था की अपंजीकृत कार्य समिति के तथाकथित सचिव विश्वास राव तथाकथित अध्यक्ष साजिद अहमद की कार्यसमिति के द्वारा प्रदेश में स्वयं को खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बताकर मंत्रालय के नाम व चिन्ह का दुरुपयोग सुनियोजित संगठित रूप से प्रदेश के खेल जगत शासन प्रशासन में खेल प्रेमियों को गुमराह किया गया व अवैध धन की उगाही व स्वार्थ सिद्धि कर गैरकानूनी कार्य किया गया. जिसकी सुनवाई के उपरांत विश्वास राव की कार्य समिति पर लगाए गए आरोप सही पाए गए.
सुनवाई के दौरान विश्वासराव के द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब व साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप संस्था कृत्य अवैधानिक गैरकानूनी पाए जाने पर खिलाड़ियों के हितार्थ संस्था यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन (UPBBFA) प्रमाण पत्र संख्या 1178 पत्रावली संख्या 51648 M के पंजीकरण को निरस्त करने के आदेश डिप्टी डेप्युटी रजिस्टार महोदय चिट फार्म्स कार्यालय मेरठ से दिए गए. वह संस्था को अपना प्रमाण पत्र कार्यालय जमा करने के लिए निर्देशित किया.
गौरव कपिल ने कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है, सत्यमेव जयते वे ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं ताकि भविष्य में कोई ऐसी फर्जी संस्था सुनियोजित संगठित गैरकानूनी कृत्य कर खेल जगत के हित करने का दिखावा कर शासन-प्रशासन खिलाड़ियों व आम जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का साहस न कर सके.