सहारनपुर: अनियंत्रित डंपर हलवाई की दुकान में घुसा, टीचर घायल

 

सहारनपुर जनपद के तीतरों में अनियन्त्रित गति से दौड रहा डंपर महंगी में हलवाई की दुकान में घुस गया जबकि वहां से गुजर रहे टीचर को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंगोह- नानौता मार्ग स्थित महंगी बस स्टैंड के निकट ही गांव के ही धर्मसिह सैनी की मिष्ठान की दुकान है.

दुकानदार ने बताया कि आज नानौता से गंगोह की ओर जा रहे डंपर की गति बहुत ज्यादा होने के चलते डंपर उसकी दुकान व उसके ऊपर बने मकान को तोडकर अंदर घुस गया. दुघर्टना में गांव का ही मास्टर अंतरिक्ष सैनी अपनी डयूटी पर जाने के लिए वाहन की इंतजार में बस स्टैंड पर खडा था, वह डंपर की चपेट में आने से घायल हो गया. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. आस-पास के घरों के ग्रामीणों ने डंपर के चालक नसीम अहमद को पकड लिया, उसने बताया कि वह गंगोह कोतवाली के ग्राम कुडा खुर्द का रहने वाला है. तथा खनन से भरे वाहन को खाली करके वापस लौट रहा था. दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने भी जानकारी ली है.

पीडित दुकानदार ने बताया कि दुर्घटना में फर्नीचर, मिठाई का सामान, बिजली के उपकरण सहित सारा सामान तहस-नहस हो गया तथा मकान सहित करीब 6 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. बताया कि गनीमत रही है कि डंपर के टायर के ठीक नीचे सिलेंडर आने के बाद वह फटने से बच गया. वही दुर्घटना में ग्राम सांगाठेडा को होने वाली विधुत सप्लाई के पोल के टूटने से आपूर्ति पूर्णतया ठप हो गई है. जेई ने ऐस्टीमेंट की भरपाई के लिए पुलिस को जानकारी दी है.

Advertisements
Advertisement