सहारनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा प्रभावित राज्यों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पाँच-पाँच करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही सीएम योगी ने सहारनपुर से पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए तथा हल्द्वानी से उत्तराखंड के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है. लखनऊ ही नहीं, बल्कि पूरा सहारनपुर और उत्तर प्रदेश का हर नागरिक प्रभावित राज्यों की मदद के लिए तत्पर है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत और पुनर्वास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं ताकि किसी को भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।सीएम योगी ने सहारनपुर जिले में हाल ही में आई आपदा से हुए नुकसान की जानकारी भी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों का त्वरित सर्वे किया जाए और वास्तविक नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा वितरित किया जाए. उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रभावित परिवार को मदद से वंचित नहीं छोड़ा जाएगा. योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को आपदा प्रभावितों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे पीड़ितों को संबल मिलेगा. राहत सामग्री और आर्थिक सहायता से उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के प्रभावित लोगों को तत्काल मदद मिलने की उम्मीद है.