सहारनपुर ग्रामीणों ने नाग-नागिन को पकड़ जंगल में छोड़ा, वन विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

सहारनपुर: कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव कम्बोहमजरा में बीते बीस दिनों से एक नाग-नागिन का जोड़ा ग्रामीणों की दहशत का कारण बना हुआ था.

Advertisement1

आपको बता दें की गांव निवासी मुकेश कांबोज के पशु बाड़े में यह जोड़ा डेरा जमाए हुए था, जिससे उसके परिवार सहित आसपास के लोग भयभीत थे। मुकेश के अनुसार, उसके बाड़े में दस गायें और छोटे बच्चे रहते हैं, जिससे कभी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई थी. आज-ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन नाग-नागिन को पकड़ने की बजाय टीम बहाना बनाकर खाली हाथ लौट गई.इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. इसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं लगभग चार घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और नाग-नागिन के जोड़े को सुरक्षित पकड़ लिया।वन विभाग को पुनः सूचित किए जाने के बावजूद टीम मौके पर नहीं पहुंची। उल्टे ग्रामीणों को ही उन्हें जंगल में छोड़ने की सलाह दी गई. अंततः ग्रामीणों ने नाग-नागिन को जंगल में सुरक्षित छोड़ राहत की सांस ली.

इस घटना से वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वे स्वयं प्रयास न करते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। अब वे वन विभाग के रवैये से नाराज हैं और उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement