उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने अपने तीन बच्चों और पत्नी को एक-एक कर गोली मार दी थी, जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई थी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. अब पत्नी की भी मौत हो गई है. योगेश ने खुद ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी और हाथ में बंदूक लिए बैठा रहा था, जब उससे मारने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था. इसलिए उसने ऐसा किया. हालांकि अब इस मामले पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार मौत की नींद सुला देने वाले योगेश रोहिला को लेकर नए खुलासे से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि योगेश रोहिला को अपनी पत्नी पर इस बात का भी शक था कि उसके ऊपर पत्नी नेहा ने कोई जादू टोना करवा रखा है और उस जादू टोने की वजह से उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है. इसी की काट को लेकर योगेश रोहिला भी कई तांत्रिकों के संपर्क में था. योगेश को ये भी लगा था कि नेहा के प्रेमी ने भी नेहा पर जादू करवा रखा है, जिसकी वजह से वो उसके साथ अक्सर लड़ाई झगड़ा करती थी.
छोटा बेटा योगेश का न होने का था शक
इसके अलावा योगेश को इस बात का भी शक था कि उसका सबसे छोटा बेटा भी उसका अपना खून नहीं है. योगेश ने ये बात नेहा के परिजनों को भी बताई थी लेकिन उन्होंने योगेश से ये कहा था कि नेहा ऐसी लड़की नहीं है. योगेश ने नेहा को छोड़कर तीसरी शादी करने की बात भी कही थी. योगेश नेहा को टॉर्चर करता था और शनिवार को उसने पत्नी और तीनों बच्चों को मार डाला.
“तुम और तुम्हारा प्रेमी मुझे मारना चाहते हो”
बताया जा रहा है कि योगेश ने नेहा को ये भी कहा था कि तुम और तुम्हारा प्रेमी मिलकर मुझे मारना चाहते हो और मेरी प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते हो. ऐसा वो हरगिज नहीं होने देगा. हालांकि नेहा हमेशा योगेश से यही कहती थी कि मेरे बच्चे ओर तुम ही मेरी असली संपत्ति हो. मेरे लिए आपके अलावा कोई कुछ नहीं है, लेकिन योगेश को नेहा पर शक था और इसी शक के चलते उसने तीनों बच्चों और पत्नी की हत्या कर दी.