Vayam Bharat

सहारनपुर : ट्रक के नीचे आने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, ड्राइवर गिरफ्तार

सहारनपुर: जिले के थाना कुतुबशेर के मानकमऊ बस स्टैंड के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया.

Advertisement

सांसद इमरान मसूद के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।रजिया मस्जिद मानकमऊ निवासी महताब (40), पत्नी अतीक खान, अपने भाई के साथ दवाई लेने शहर आई थी. डॉक्टर को दिखाने के बाद वे घर लौट रहे थे.

 

जैसे ही वे मानकमऊ बस स्टैंड के पास पहुंचे, नकुड़ तिराहे की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक दूर जा गिरी और महताब ट्रक के नीचे आ गई.

Advertisements