सहारनपुर महिला चिकित्सालय बना आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र, साफ-सफाई के साथ बेहतर मातृ-शिशु देखभाल

सहारनपुर: जिला महिला चिकित्सालय में महिलाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस बेहतरीन व्यवस्था की गई है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. इंदिरा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ महिलाओं से जुड़ी हर तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जाता है. अस्पताल में सामान्य डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी तथा जटिल (कॉम्प्लिकेटेड) केस जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एपीएच आदि का सफल उपचार किया जाता है.

जटिल सिजेरियन केस के लिए हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU) है, जिसमें मरीज को 8 से 10 घंटे तक रखा जाता है और गहन चिकित्सा सुविधा दी जाती है. स्थिति सामान्य होने पर मरीज को अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है. अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी (ऑपरेशन थिएटर) और मदर एंड न्यूबॉर्न केयर यूनिट (MNCU) की सुविधा है. इसमें 12 बेड हैं, जहाँ माताओं को बच्चों के साथ रखा जाता है ताकि शिशु को माँ के सीने से लगाकर विशेष देखभाल दी जा सके. इससे अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.

इसके अलावा यहाँ 22 बेड का एसएनसीयू (SNCU) भी है, जहाँ नवजात शिशुओं को रखा जाता है. साथ ही, इन्फेक्शन मैनेजमेंट यूनिट में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. महिला चिकित्सालय में जल्द ही दो काउंसलर की नियुक्ति होगी, जिससे मरीजों को और बेहतर परामर्श मिल सकेगा. यहाँ मदर मिल्क स्टोरेज की भी सुविधा है, जिससे गंभीर अवस्था में माँ द्वारा दूध न पिलाए जाने की स्थिति में 6 घंटे तक सुरक्षित दूध शिशु को उपलब्ध कराया जा सकता है. अस्पताल प्रशासन द्वारा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है और सभी वार्डों की नियमित सफाई कराई जाती है.

Advertisements
Advertisement