सहारनपुर: गोगा म्हाड़ी मेले में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सहारनपुर: थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मल्हीपुर में आयोजित गोगा म्हाड़ी मेले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की अज्ञात बदमाश ने चाकू मारकर हत्या कर दी. गांव मल्हीपुर निवासी सुनील पुत्र धर्मपाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका 30 वर्षीय भाई कंवरसैन मेले में गया था. इस दौरान किसी अज्ञात युवक ने उसे चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया गया कि मृतक कंवरसैन मजदूरी करता था और उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्यारे की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मेले में मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है.“मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisements
Advertisement