साहू समाज ने फूंका पुतला…, लोहरीडीह कांड को लेकर जमकर आक्रोश

Chattisgarh: पिछले दिनों कवर्धा जिले के लोहरीडीह गांव में साहू समाज के लोगों के साथ पुलिस प्रताड़ना और पुलिस की पिटाई से युवक की मौत से समाज में जम कर आक्रोश व्याप्त है…

Advertisement1

इसी क्रम में आज राजनांदगांव शहर के स्थानीय मानव मंदिर चौक में साहू समाज के लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और गृह मंत्री का पुतला दहन किया.

आपको बता दें की साहू समाज के लोगों ने जिला साहू सदन में एक बैठक आयोजित करते हुए घटना कि निंदा की और फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मानव मंदिर चौक पर पहुंचे. जहाँ समाज के लोगो के हाथ में जलता हुआ पुतला भी था जिसमें पानी डालकर पुलिस ने बुझा दिया.

पुतला दहन के आयोजन के दौरान जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि प्रदेश में साहू समाज के लोगो पर अत्याचार हो रहा है उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के जिले में कोमल साहू की हत्या को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते रघुनाथ साहू, शिवकुमार साहू और प्रशांत साहू की हत्या हुई.

उन्होंने कहा पुलिस द्वारा मार पिट कर प्रशांत साहू की हत्या की गई है इसके लिए उन पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए और गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisements
Advertisement