तुमगांव में देह व्यापार पर साहू समाज का विरोध:नपं अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में TI की बर्खास्तगी की मांग,पुलिस पर संरक्षण का आरोप

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी के मामले में साहू समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। समाज ने तुमगांव TI हितेश जंघेल को पद से हटाने की मांग की है।

Advertisement1

समाज का कहना है कि तुमगांव क्षेत्र में पिछले 40 सालों से देह व्यापार और अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इस पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने जनप्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई की है। नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू ने इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था।

2 साल पहले तोड़ा गया था देह व्यापार के अड्डे को

जिला साहू समाज संघ के अध्यक्ष धरम साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि तुमगांव में अन्य राज्यों से भी महिलाएं देह व्यापार के लिए आती हैं। करीब 2 साल पहले नगर पंचायत ने देह व्यापार के अड्डे को तोड़ा था। प्रशासन के हस्तक्षेप से कुछ समय तक यह धंधा बंद रहा।

मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन

समाज के लोगों का आरोप है कि अब तुमगांव थाने के पास फिर से देह व्यापार का नया अड्डा बन गया है। उनका कहना है कि थाना प्रभारी और पुलिस प्रशासन की जानकारी में यह सब चल रहा है। साहू समाज ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Advertisements
Advertisement