मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर आधी रात को अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला (Saif Ali Khan Attacked) कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल के बयान के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर का जानकार था और उसकी मदद से ही घर में दाखिल हुआ था. पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया. एक्टर के घर में फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है. पॉलिशिंग के काम में लगे मजदूरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान भी दर्ज किया है.
मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर गुरुवार को करीब रात 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की गई. बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनकी बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने उनकी स्टेटमेंट भी दर्ज कर ली है. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया.
अब तक क्या-क्या हुआ, यहां जानें
अनजान आदमी घर में घुसा. पहले मेड से उलझा. सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुईDCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसाDCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुएचोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई हैसैफ अली खान पर चार बार वार किया गया उनके घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ हैसैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैसैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गईलीलावती अस्पताल के मुताबिक, सैफ की न्यूरो सर्जरी हो चुकी हैअस्पताल के मुताबिक, सैफ की गर्दन पर 10 सेंटीमीटर का घाव हैमुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर CCTV फुटेज लेने पहुंचीक्राइम ब्रांच ने जांच के लिए 15 टीमें बनाई हैं. उनमें से एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.अस्पताल में पुलिस ने दर्ज की सैफ अली खान की स्टेटमेंट
CCTV से हमलावर की तलाश
पुलिस सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुटी हुई है. सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. डीसीपी जोन X दीक्षित गेदम के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस झगड़े में सैफ घायल हो गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच जारी है. सवाल ये है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में चोर आखिर घुस कैसे गया. इसे सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है.
इस घटना के 9 घंटे पहले सैफ अली खान की पत्नी करीना अपनी बहन करिश्मा और फ्रेंड सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं. सैफ पर हमले के समय करीना घर में मौजूद थीं या नहीं ये जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
देर रात सैफ अली खान पर हमला
जानकारी के मुताबिक सैफ और हमलावर के बीच में हाथापाई भी हुई थी. धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए. सैफ अली खान की सर्जरी की गई है. जानकारी के मुताबिक हमला उनके स्पाइन और सीने के आसपास किया गया. हाथापाई के दौरान उनको करीब छह जगहों पर चोट लगी है. सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है.