सैफ अली खान केस: हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम का एक फिंगरप्रिंट मैच, मुंबई पुलिस का अब नया दावा

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर जानलेवा करने के आरोपी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुलिस चार्जशीट फाइल कर चुकी है. इसमें एक बड़ा खुलासा किया गया है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी के फिंगरप्रिंट सैफ के सतगुरु शरण अपार्टमेंट के आठवीं मंजिल से लिए गए नमूने से मैच कर गए हैं.

Advertisement

फिंगरप्रिंट ब्यूरो की रिपोर्ट में लिखा है, ”तीन जगहों से लिए गए नमूनों में से लकड़ी के दरवाजे (8वीं मंजिल की सीढ़ियों पर) पर आरोपी के हथेली के निशान मिले हैं. शेष दो फिंगरप्रिंट के नूमने उससे मैच नहीं करते हैं.” इसके साथ ही सैफ के घर, बाथरूम के दरवाजे, संगमरमर, बेडरूम के दरवाजे, अलमारी से लिए गए फिंगरप्रिंट भी मेच नहीं करते.

इस मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “आठवीं मंजिल पर पाया गया हथेली का निशान, दरवाजे पर आरोपी द्वारा लगाए गए जोर के पकड़ या धक्का के कारण है. शरीफुल इस्लाम पहली मंजिल से 11वीं मंजिल पर चढ़ते समय डकैती करने के इरादे से अन्य फ्लैटों के दरवाजे खोलने की कोशिश कर रहा था. यही कारण है कि 8वीं मंजिल निशान मिले हैं.

अन्य जगहों से लिए गए फिंगरप्रिंट मैच नहीं करने के सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा, “कई बार होल्डिंग उतनी मजबूत नहीं होती है, इसलिए कई अवसरों पर रिज का विवरण नहीं मिल पाता है. फिंगरप्रिंट ब्यूरो के विशेषज्ञ नमूने एकत्र करते हैं, लेकिन जब तक वे नमूने एकत्र करते हैं, तब तक घटनास्थल पर अन्य लोगों की आवाजाही से ओवरलैपिंग प्रिंट भी होते हैं.”

इस वारदात के 83 दिन बाद पुलिस ने जो चार्जशीट अदालत में दाखिल की है, उससे ये बात तकरीबन पूरी तरह साफ हो गई है कि सैफ अली खान के घर में घुस कर हमला करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि पुलिस की गिरफ्त में आया वही शरीफुल इस्लाम है. उसे हमले के 3 दिन बाद मुंबई पुलिस ने ठाणे के लेबर कैंप के पास से गिरफ्तार किया था.

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस चार्जशीट में उसने शरीफुल के खिलाफ ऐसे-ऐसे सबूत पेश किए हैं कि उनसे इनकार कर पाना बचाव पक्ष के लिए नामुमकिन होने वाला है. पुलिस ने इस सिलसिले में जो चार्जशीट दाखिल की है, वो 1600 पन्नों से भी ज्यादी की है. इसमें 35 गवाहों के गवाहियों के साथ-साथ 25 सीसीटीवी फुटेज भी हैं.

सैफ अली खान के सदगुरु अपार्टमेंट वाले घर में 16 जनवरी की रात को एक शख्स चोरी के इरादे से घुस आया था और जब घर के लोगों ने उसे देख लिया था, तो उसने ना सिर्फ उन्हें डराने की कोशिश की, बल्कि चाकू से सैफ पर हमला भी कर दिया. इसके बाद घरवालों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन वो वहां से भागने में कामयाब रहा था.

Advertisements