डिस्चार्ज होने के 19 दिन बाद फिर अस्पताल पहुंचे सैफ अली खान, क्या है मामला?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लिए साल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उनके घर में चोरी के इरादे से शख्स घुसा और विरोध करने पर सैफ अली खान पर ही चाकू से कई बार वार कर दिया. सैफ को इस हादसे के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया और उनका इलाज चला. इसके बाद से ही फैंस एक्टर की हेल्थ को लेकर चिंतित हैं. एक्टर फिलहाल तो अब काम पर वापिस लौट चुके हैं. लेकिन हाल ही में एक बार फिर से उन्हें हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था. ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि वे रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल गए हुए थे. एक्टर अभी रिकवरिंग फेज में हैं. उनकी हेल्थ को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट अभी तक नहीं आया है. लेकिन एक्टर को एक-दो मौकों पर स्पॉट जरूर किया गया है. इस बार उन्हें अस्पताल के बाहर देखे गया जिसके बाद से फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार को लेकर फिक्रमंद हैं.

सैफ अली खान मामले की बात करें तो 16 जनवरी 2025 को ये हादसा हुआ था. सैफ पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने 5-6 बार वार किया था. इसके बाद से ही सैफ को अस्पताल में एडमिट किया गया और उन्हें सख्त हिदायतों के साथ ही डिस्चार्ज किया गया. सैफ के पास उस दौरान कोई गाड़ी नहीं थी. ऐसे में ऑटो में उनके बेटे उन्हें अस्पताल तक लेकर गए थे. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और वो एक बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है.

किन फिल्मों का हिस्सा हैं सैफ?

सैफ अली खान की बात करें तो साल 2024 में उनकी फिल्म देवरा रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वे नेगेटिव शेड का रोल प्ले करते नजर आए थे. फिल्म को फैंस से मिक्सिड व्यूज मिले थे और बड़े बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. वहीं साल 2025 में सैफ अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. एक्टर अब OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नई वेब सीरीज के साथ आ रहे हैं. इस सीरीज का नाम ज्वेल थीफ है. इस सीरीज में उनके अपोजिट जयदीप अहलावत नजर आएंगे.

Advertisements