Vayam Bharat

Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान को ICU से किया गया शिफ्ट, एक हफ्ते तक बेड रेस्ट…जानें हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार को चाकू से हमला कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. इसी बीच सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट जारी कर दिया गया है. एक्टर को आईसीयू से बाहर लाया गया है. इस वक्त सैफ अली खान को एक स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर्स ने उनकी हेल्थ को लेकर क्या कुछ कहा जान लीजिए.

Advertisement

सैफ अली खान की बीते दिनों लीलावती हॉस्पिटल में सर्जरी की गई थी, जहां उन्हें खून से लथपथ हालत में बेटे इब्राहिम अली खान लेकर पहुंचे थे. सर्जरी के बाद से ही वोआईसीयू में थे. अब डॉक्टर ने बताया कि एक्टर अच्छे से चल रहे हैं, उन्हें दर्द भी नहीं है. हालांकि, एक्टर को एक हफ्ते का बेड रेस्ट बोला गया है. इस दौरान उन्हें मूवमेंट नहीं करने की सलाह दी गई है.

सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट

सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट देते हुए डॉक्टर नितिन डांगे ने कहा कि सिर्फ 2 मि मी से सैफ की रीढ़ बची है, वो हमला होने के बाद शेर की तरह खुद चलकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. वहीं एक्टर को आईसीयू से एक स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. इस वक्त उनकी हालत बिल्कुल ठीक बताई जा रही है. डॉक्टर ने कहा कि, सैफ अली खान को एक हफ्ते तक मूवमेंट नहीं करने की सलाह दी गई है. हालांकि, एक्टर पर इंफेक्शन का खतरा अब भी बना हुआ है, इसलिए हॉस्पिटल मिलने आने वाल लोगों से बचने की भी सलाह दी गई है.

डॉक्टर के दिए हेल्थ अपडेट के मुताबिक, आईसीयू से शिफ्ट करने से पहले उन्हें चलाकर देखा गया है. फिलहाल एक्टर को बिल्कुल दर्द नहीं है. लेकिन हफ्ते भर बेड रेस्ट करने को कहा गया है. दरअसल उनके फैन्स एक्टर के हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे थे. उन्हें अब घबराने की जरूरत नहीं है, वो बिल्कुल ठीक हैं.

सैफ के शरीर में कितने घाव थे?

दरअसल सैफ अली खान के शरीर पर 6 जगह चाकू से हमला किया गया था. डॉ. नितिन डांगे ने उनका इलाज किया है. जिन्होंने पहले दिए हेल्थ अपडेट में बताया था कि 6 घाव में से 2 काफी गहरे थे. पर वो अब पूरी तरह से ठीक हैं. दरअसल चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा एक्टर की पीठ में चला गया था. हालांकि, ये चाकू अगर 2 मिमी और ज्यादा अंदर तक जाता, तो फिर लकवा हो सकता था. वहीं, उनके शरीर पर चार मामूली घाव थे, जिसके बाद सर्जरी करनी पड़ी. अब सैफ अली खान बिल्कुल ठीक हैं.

Advertisements