भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर हर कोई अपनी राय दे रहा है. वहीं भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए जिस तरह पहलगाम हमले का बदला लिया, उसे लेकर भी खूब वाहवाही हो रही है. इसे लेकर फिल्मी हस्तियां भी तारीफ करने से पीछे नहीं रहीं. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सपोर्ट किया है और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की फैमिली के साथ खड़े रहने की बात कही है.
रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान ने भारत सरकार के कदम की तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘मैं अपनी सरकार और पहलगाम में बेगुनाह लोगों के कत्लेआम पर उनके रिस्पॉन्स के साथ पूरी तरह से एकजुटता और सपोर्ट में खड़ा हूं.’
भारतीय सेना को सैफ अली खान ने दी सलामी
सैफ अली खान ने पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों के परिवारों के साथ होने की भी बात कही. एक्टर ने कहा- ‘मेरी हमदर्दी और दुआएं हमारी जमीन पर हुए इस हालिया आतंकी हमले की हिंसा से टूट चुके परिवारों के साथ हैं.’ इस दौरान सैफ ने भारतीय सेना के नौजवानों की हौसलाअफजाई भी की. उन्होंने कहा- ‘मैं हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और हिम्मत को सलाम करता हूं और हमें सुरक्षित रखने के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं. मैं दुआ करता हूं कि हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों. जय जवान, जय हिंद.’
सैफ अली खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सैफ अली खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को लेकर चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एक्टर की इस फिल्म में जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता भी लीड रोल में दिखाई दिए हैं. अब एक्टर के पास 2016 की मोहनलाल स्टारर मलयालम हिट फिल्म ‘ओप्पम’ की अपकमिंग हिंदी रीमेक है. फिल्म मेकर प्रियदर्शन की इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे.