सैफ अली खान के फैन्स के लिए राहत की खबर ये है कि अब एक्टर खतरे से बाहर हैं. गुरुवार तड़के सुबह एक घुसपैठिया सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में घुस आया, जिसने एक्टर पर चाकू से लगातार हमला कर दिया. सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया. सैफ की हेल्थ अपडेट पर उनके चाहनेवाले अपनी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि अब घबराने की कोई बात नहीं है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में एक्टर डॉक्टर की देखरेख में हैं. वहीं सर्जरी के बाद अब सैफ अली खान पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर का नया बयान सामने आया है. उनका कहना है कि अगर चाकू थोड़ा और अंदर चला जाता तो एक्टर को लकवा भी मार सकता था.
सैफ अली खान को शरीर में 6 जगह चाकू लगे हैं, जिसमें ये उनके 2 घाव काफी गहरे हैं. डॉ. नितिन डांगे ने सैफ अली खान का इलाज किया है. उन्होंने एक्टर का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया है कि अब वो ठीक हैं. डॉ. डांगे ने बताया, “सैफ अली खान अब पूरी तरह से ठीक हैं. हमले के दौरान उन्हें चार गहरे घाव और दो अतिरिक्त मामूली चोटें आईं हैं. इनमें से एक चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा उनकी पीठ में धंस गया था. अगर चाकू उनकी पीठ में ज्यादा अंदर तक चला जाता तो इससे लकवा हो सकता था, भगवान के आशीर्वाद से सैफ को किसी भी मेजर कॉम्प्लिकेशन का सामना नहीं करना पड़ा है.”
दो-तीन दिन में डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान
डॉक्टर की माने तो सैफ अली खान को दो-तीन दिनों के अंदर डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. अब एक्टर की फिजियोथेरेपी शुरू की जाएगी. एक्टर जल्द ही रिवकवर कर लेंगे. वहीं उनका ये भी कहना है कि एक हफ्ते के अंदर सैफ अली खान अपनी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर पाएंगे. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल लेकर आया गया था. जहां उनकी सर्जरी की गई और अब वो स्टेबल हैं. फैन्स और करीबी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं
करियर और लाइफ पर आ जाती बात
लेकिन जैसा कि डॉक्टर ने कहा, अगर चाकू ज्यादा अंदर चला जाता तो सैफ अली खान को पैरालिसिस हो सकता था. यानी उनके शरीर का कोई भी हिस्सा काम करना बंद कर सकता था, जिसका मतलब था कि उनका फिल्म करियर खत्म होने की कगार पर आ जाता. बता दें, सैफ के घर में एक शख्स घुस आया और वो मेड से बहस करने लगा. जिसे सुनकर सैफ मौके पर पहुंचे और हाथापाई के दौरान शख्स ने उनपर चाकू से हमला कर दिया.