सैफ अली खान केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस ने सबको उलझा कर रख दिया है. इस पूरे मामले में कहा गया था कुछ और निकल रहा कुछ और. मतलब हर दिन इसकी थ्योरी बदल रही है. कई ऐसे सवाल सामने निकलकर आ रहे हैं, जो विवादित लग रहे हैं और अब इस पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं. वहीं, आज सैफ पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की कोर्ट में पेशी है. आज उसकी पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है. ऐसे में क्या उन विवादित सवालों का आज मिलेगा जवाब?
Advertisement
सैफ केस में उठ रहे ये सवाल
- मुंबई पुलिस ने जिस आरोपी शरीफुल को गिरफ्तार किया है, वो सीसीटीवी में दिखाए गए आरोपी से अलग है. मतलब आरोपी और हमलावर के फोटो के बीच फर्क है. ऐसे में गिरफ्तार आरोपी ही हमलावर है, इसको लेकर संदेह है.
- पहले कहा जा रहा था कि सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अस्पताल लेकर गए थे. लेकिन अस्पताल की रिपोर्ट के हिसाब से इब्राहिम नहीं, अफसर जैदी ने खून से लथपथ सैफ को अस्पताल पहुंचाया था. इस केस में यह एक नया ट्विस्ट है.
- सवाल सैफ की पत्नी करीना कपूर को लेकर भी है. पहले कहा गया था कि जिस समय सैफ पर हमला हुआ, उस समय करीना वहां मौजूद नहीं थीं, अगर होतीं तो वह सैफ के साथ अस्पताल क्यों नहीं जातीं. मगर जारी बयान में उन्होंने कहा कि वो उस समय घर में ही थे.
- एक सवाल सैफ अली खान के इतनी जल्दी ठीक होने को लेकर भी है. शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने इस केस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये मामला इतना बड़ा नहीं है जितना बताया जा रहा है. सैफ की पीठ में ढाई इंच तक चाकू घुस गई थी. 6 घंटे ऑपरेशन चला और चार दिन के अंदर सैफ ठीक हो गए. वो कौन सा चोर था, जो बिना चोरी के चला गया. सैफ, करीना सामने आएं और सच का खुलासा करें.
Advertisements