सैफई/इटावा : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत 500 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में निमार्णधीन 50 बेड का क्रिटिकल अस्पताल का मंगलवार कों डीएम व सीडीओ नें निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.
इस दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद राजकीय निर्माण निगम के इंजीनियर को सख्त निर्देश देते हुए कहा हर हाल में काम समय पूरा किया जाए.
50 बेड कृक्टिकल अस्पताल केंद्र सरकार की तरफ से बनाया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य का भूमि पूजन तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने 25 जनवरी 2024 को किया था. निर्माण कर पूर्ण करने की अंतिम तिथि जून 2025 थीं.
लेकिन एक साल का समय बीतने वाला है. निर्माण कार्य सिर्फ 13 प्रतिशत हो सका है. डीएम अवनीश कुमार राय, सीडीओ अजय कुमार गौतम नें निर्माण निगम जेईअभिषेक कुमार, शैलेंद्र कुमार दोहरे,से पूरे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की. और समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
इस अस्पताल में अलग से आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर समेत सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. केंद्र सरकार नें अस्पताल के निर्माण के लिए अभी 16 करोड़ 62 लाख रुपए का बजट दिया है. जिसमें बिल्डिंग बनकर तैयार होगी उसके बाद मेडिकल से संबंधित उपकरण के लिए अलग से बजट दिया जाएगा.
निर्माण इकाई का कहना है कि सबसे पहले एक करोड़ 66 लाख रुपए मिला था इसी महा 2 करोड रुपए मिला हैं जिससे निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान सैफई एसडीम कौशल कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.