अज्ञात वाहन की टक्कर से सैफई मेडिकल कॉलेज के अटेंडेंट की दर्दनाक मौत, अस्पताल परिसर में शोक की लहर

सैफई: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में कार्यरत एक समर्पित हॉस्पिटल अटेंडेंट, सर्वेश कुमार, की मंगलवार शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे में असामयिक मृत्यु हो गई। यह घटना उस समय घटी जब सर्वेश कुमार अपनी स्कूटी से टहलने निकले थे और वापस लौट रहे थे. तभी किसी अज्ञात और तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सर्वेश कुमार अपनी स्कूटी सहित सड़क किनारे गहरे नाले में जा गिरे.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वेश कुमार को नाले से बाहर निकाला और गंभीर हालत में विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. हालांकि, ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टरों ने अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दुखद खबर से पूरे अस्पताल परिसर में शोक की गहरी छाया छा गई है.

 

सर्वेश कुमार, जो कि सैफई के ही निवासी थे, वर्ष 2006 में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े थे. अपने लंबे सेवाकाल में उन्होंने एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित कर्मचारी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. वे अपने सहकर्मियों और मरीजों के बीच अपने सौम्य स्वभाव और अटूट ईमानदारी के लिए अत्यंत लोकप्रिय थे. उनकी मिलनसारिता और मददगार रवैये के कारण अस्पताल के सभी कर्मचारी उनका बहुत सम्मान करते थे.

सर्वेश कुमार के आकस्मिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके सहकर्मियों और परिचितों के बीच भी गहरा शोक व्याप्त है. अस्पताल के स्टाफ सदस्य उनके शांत और सहयोगी स्वभाव को याद कर भावुक हो उठे. हर कोई इस अप्रत्याशित दुर्घटना से स्तब्ध है और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि सर्वेश कुमार अब उनके बीच नहीं रहे.

Advertisements