सैफई : महिलाओं से पर्स छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा और लूटी गई बाइक बरामद

सैफई : पुलिस ने छिनैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5,000 रुपये नकद, 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है.

Advertisement

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन में सैफई पुलिस ने यह कार्रवाई की. 27 फरवरी 2025 को सैफई पुलिस द्वारा हरचंदपुरा तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक आती दिखी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार तेजी से भागने लगे. इसी दौरान बाइक असंतुलित हो गई और पीछे बैठा एक व्यक्ति गिरकर खेतों में भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछा कर रोहित पुत्र जयपाल (निवासी नगला सेवा) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया.

 

तलाशी के दौरान रोहित के पास से 5,000 रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में उसने 22 फरवरी को परासना गांव के पास महिला से पर्स छीनने और 8 जनवरी को नगला बिहारी मोड़ पर एक दंपत्ति से लूट की बात कबूल की.उसने बताया कि वे महिलाएं ही निशाना बनाते थे और अपराध में बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल करते थे.  पकड़े जाने से बचने के लिए वे बार-बार बाइक बदलते और अलग-अलग जगह छिपाते थे.

पुलिस ने रोहित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक नगला बहादुर गांव के खंडहर मकान से बरामद की. रोहित पर पहले भी आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

 

गिरफ्तार अभियुक्त:

रोहित पुत्र जयपाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी नगला सेवा, थाना सैफई.

बरामदगी:

315 बोर का तमंचा,1 जिंदा कारतूस,5,000 रुपये नकद,बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक

पुलिस टीम:

निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक विवेक कुमार, सिपाही संदीप कुमार व महेश कुमार शामिल रहे.

Advertisements