अयोध्या: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल अयोध्या पहुँचीं. उन्होंने अपने पिता के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए. इस दौरान वह करीब 45 मिनट तक मंदिर परिसर में रहीं और राम दरबार में माथा टेका. गर्भगृह सहित मंदिर की भव्यता का अवलोकन कर साइना भावुक हो उठीं.
रामलला के दर्शन के बाद साइना ने हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का पूजन किया और गद्दीनशीन महंत प्रेम दास से आशीर्वाद प्राप्त किया। लगभग 15 मिनट तक मंदिर में रुककर उन्होंने अध्यात्म पर चर्चा भी की। महंत ने उन्हें मंदिर की परंपराओं और महत्व की जानकारी दी.
दर्शन के बाद साइना ने कहा कि “यह अनुभव मेरे जीवन के लिए अविस्मरणीय रहेगा.”
खेल से लेकर आस्था तक चर्चित
साइना नेहवाल ने बैडमिंटन कोर्ट पर अपने खेल से देश का नाम रोशन किया है. ओलिंपिक पदक जीतने वाली वह भारत की पहली महिला शटलर हैं. खेल के साथ-साथ आस्था और परंपरा से भी उनका जुड़ाव दिखता है. अयोध्या की यह यात्रा उनके व्यक्तित्व के उसी आध्यात्मिक पक्ष को सामने लाती है.
राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन के दौरान साइना बेहद सादगी में नजर आईं. उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि यह अनुभव हमेशा उनके साथ रहेगा.