सतना। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी देने वाले सतना के युवक की पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है। युवक ने फेसबुक पर एक कमेंट के जवाब में टिप्पणी करते हुए संत का गला काटने की बात कही, जो तेजी से वायरल हो गई। रीवा-सतना के श्रद्धालु और सामाजिक संगठनों ने आरोपित युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।
संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन जीने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल बायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है, जिससे युवा भटक रहे हैं। प्रेमानंद महाराज की नसीहत पर सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह ने गुरुवार को पोस्ट कर लिखा कि पूरे समाज की बात है। मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने आईं।
इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद रीवा और सतना जिले में विरोध देखने को मिला। सामाजिक संगठनों ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए युवक पर केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता का कहना है कि इस मामले में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।