संत राघव देवाचार्य को जान से मारने की मिली धमकी,अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां संत राघव देवाचार्य को जान से मारने की धमकी दी गई है दरअसल संत राघव देवाचार्य ने निवास थाना क्षेत्र में जाकर पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. संत राघव देवाचार्य की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानते है क्या है मामला
मदन महल थाना क्षेत्र स्थित स्नेह नगर के पास रहने वाले संत राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले की शिकायत थाने में किए जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस ने दी मामले की जानकारी
मदन महल पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि के सत राघव देवाचार्य द्वारा थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि कुछ दिन पहले भगवान श्रीराम व भगवती मां बूढी खेरमाई माता के लिए विवादित धार्मिक टिप्पणी के विरोध में सराफा चौक पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था.

उक्त प्रदर्शन में वे भी शामिल हुए थे. उस दौरान सौंपे गये ज्ञापन का वीडियो जिसमें वे नजर आ रहे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें कुछ युवक हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर अपशब्दों का उपयोग करते नजर आ रहे हैं.

टिप्पणी करने वाले व्यक्तिगत रूप से उनके विषय में आप त्तिजनक बातें कहते हुए घर और मोबाइल नम्बर पता कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं राघव देवाचार्य का कहना है कि पूर्व में भी उनको व उनके अनुयायियों को निशाना बनाया जा चुका है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisements