गोंडा : पूर्व सांसद व भाजपा नेता संत डॉ. रामविलास दास वेदांती ने गोंडा दौरे के दौरान छांगुर बाबा धर्मांतरण मामले और कांवड़ यात्रा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान को लेकर तीखा हमला बोला.उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा जैसे लोग देश के धार्मिक और सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं.
वेदांती ने दावा किया कि छांगुर बाबा के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे हजारों लोग देश में सक्रिय हैं, जिनकी जांच बेहद जरूरी है.उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे अपराधियों पर मुकदमा न चलाकर सीधे एनकाउंटर किया जाए.
पूर्व सांसद ने जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आईबी, सीबीआई और एलआईयू के अधिकारी एसी कमरों में बैठे रहते हैं, इन्हें भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
कांवड़ यात्रा पर अखिलेश यादव के बयान को आड़े हाथों लेते हुए संत वेदांती ने कहा कि कांवड़ यात्रा सनातन संस्कृति की धरोहर है, जिसे बदनाम करने की साजिश सपा और कांग्रेस जैसे दल कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ISI एजेंटों के माध्यम से हिंदू आस्था को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
बागेश्वर धाम के भगवा सेना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वेदांती ने कहा कि देश की सेना पूरी तरह सक्षम है, हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पर्याप्त हैं, किसी वैकल्पिक सेना की जरूरत नहीं है.
वेदांती ने कहा कि सिर्फ मकान गिराने से समाधान नहीं निकलेगा। ऐसे लोगों के नेटवर्क को तोड़ना होगा और आतंकवाद से जुड़े लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाने चाहिए. उन्होंने देशभर में ऐसे मामलों की गहन जांच की मांग की.