Saiyara Teaser: अनन्या पांडे के कज‍िन अहान की बॉलीवुड में एंट्री, ‘सैयारा’ के टीजर दे रहे आश‍िकी वाइब

पहली बार यशराज फिल्म और डायरेक्टर मोहित सूरी एक रोमांटिक फिल्म लेकर ऑडियंस के सामने हाजिर होने वाले हैं. इस फिल्म का नाम ‘सैयारा’ है. आज उसका टीजर भी सामने आ गया. इस फिल्म के जरिए चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे बतौर लीड लॉन्च हो रहे हैं, उनके साथ फिल्म में अनीत पड्डा होंगी.

Advertisement

फिल्म के टीजर में अहान और अनीत के बीच चल रहे रोमांस में ‘सैयारा’ का मतलब बताया गया है. जिसमें कहा गया- ‘सैयारा मतलब तारों में एक तन्हा तारा… खुद चलके जो रोशन कर दे जग सारा.’

अहान पांडे और अनीत पड्डा होंगे लीड

सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में होंगे. अहान मोहित सूरी की इस रोमांटिक ड्रामा से डेब्यू करने जा रहे हैं. बता दें कि अहान चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं. वहीं अनीत वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में नजर आ चुकी हैं.  इसके अलावा 2022 की फिल्म सलाम वेंकी में भी वो नजर आ चुकी हैं. अब उन्हें यशराज के बैनर तले फिल्म ‘सैयारा’ में बतौर लीड डेब्यू करने का मौका मिला हैं.

कब रिलीज होगी ये फिल्म?

बता दें कि  मोहित सूरी की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी. अब फिल्म निर्माताओं ने टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है.

मोहित सूरी का वर्फ फ्रंट

मोहित सूरी के चाचा निर्देशक महेश भट्ट हैं और इमरान हाशमी और पूजा भट्ट चचेरे भाई हैं. डायरेक्टर मोहित सूरी ने ‘जहर’, ‘कलयुग’, ‘आवारापन’ जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में दी हैं. वह आशिकी-2,  हमारी अधूरी कहानी, और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी रोमांटिक फिल्मों के लिए भी जाने जाते है. उनकी आखिरी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ थी. अब वो ‘सैयारा’ के साथ फिर रोमांटिक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं.

Advertisements