सक्ती : छत्तीगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में धान खरीदी का कार्य जोरों से चल रही है तथा प्रशासन द्वारा अवैध धान परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सक्ती जिले में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पतेरापाली गांव के पास दो माजदा वाहन और 250 बोरी अवैध धान को जब्त किया गया है. सक्ती से कोरबा जिला में धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था, तभी खाद्य विभाग और SDM अरुण सोम ने यह कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती से कोरबा जिले में धान का अवैध परिवहन होने की सूचना खाद्य विभाग को मिली थी. सूचना के बाद खाद्य विभाग की टीम और सक्ती अनुविभागीय अधिकारी अरुण सोम सक्ती के दमाऊधारा मार्ग में पतेरापाली के पास मौके पर पहुंचे. इसके बाद दो माजदा वाहन को रुकवाया गया, जिसमें 250 बोरी धान पाया गया, जिसका कोई वैध दस्तावेज वाहन चालक उमेन्दराम और जीवन साहू के पास नहीं था.
इस तरह 250 बोरी धान और वाहन को जब्त किया गया है. जब्त दो माजदा वाहन का पासिंग नंबर कोरबा जिले का है. जब्त वाहन क्रमांक CG 12 BJ 8934, CG 12 BP 6221 है.