सक्ति: कार की डिक्की से बरामद हुई 50 नग कोडिन सिरप, युवक गिरफ्तार..

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी का एक मामला पकड़ा है। बाराद्वार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Advertisement1

आरोपी की पहचान रितेश गबेल के रूप में हुई है। वह कोरबा जिले के चैनपुर थाना करतला का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी टाटा पंच कार की डिक्की से 41 नग आनरेक्स और 9 नग विनसरेक्स कफ सिरप बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल को सूचना मिली थी कि एक युवक रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 21(C) के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद मादक पदार्थ और वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।

Advertisements
Advertisement