Vayam Bharat

सक्ती: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 3.30 करोड़ की परियोजनाओं का किया भूमिपूजन, कांग्रेस पर साधा निशाना

सक्ती : महिला एवं बाल विकास और सक्ती जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नगर पंचायत जैजैपुर में 3 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से होने वाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान जांजगीर-चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य लोग मौजूद रहें.

Advertisement

यहां प्रभारी मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश के रुके हुए विकास को गति मिली है. आज हमारा छत्तीसगढ़ विकास के नए नए आयाम स्थापित कर रही है, भाजपा सरकार बनने के बाद से हमने अल्प समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक-एक गारंटी को लागू किया है. जिसके चलते राज्य की जनता, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सशक्त और मजबूत हो रहे है.

इस दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते कहा कि राज्य की जनता को झूठे वादे कर सत्ता में आई थी और सत्ता मिलने के बाद तमाम तरीके की भ्रष्टाचार किया गया. जिसके चलते राज्य के लोगों ने कांग्रेस को 5 साल में ही सत्ता से बाहर कर दिया. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने फर्जी तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के सवाल पर कहा कि जहां भी ऐसी गलती मिलेगा कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements