सक्ती: गाली-गलौज से मना करना पड़ा महंगा, युवक की बाइक को लगाई आग, घर में तोड़फोड़!

सक्ती : जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के सकर्रा गांव में गाली-गलौज करने से मना करना युवक को भारी पड़ गया. युवक के घर के बाहर खड़ी बाइक को टिकेश्वर उर्फ संतोष पांडेय ने आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सकर्रा गांव के रहने वाले युवक चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि उसकी मां महिला समूह से जुड़ी हुई है जो समूह की मीटिंग में गयी थी. उसके पिता घर से बाहर डोंगिया गांव पूजा करने गए थे. वह घर में अकेला था.

उसी समय टिकेश्वर उर्फ संतोष पांडेय उसके घर के पास आकर गाली-गलौज कर रहा था जिसे गाली-गलौज करने से मना किया तो उसके घर अंदर घुसकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसके घर के बाहर खड़ी बाइक को माचिस मारकर टिकेश्वर उर्फ संतोष पांडेय ने आग लगा दिया.

डरकर वह घर के ऊपर वाले कमरे में चले गए. घर अंदर घुसकर 2 सिलाई मशीन को भी तोड़फोड़ कर नुकसान किया है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने बाइक में आग लगाने और सिलाई मशीन की तोड़फोड़ करने वाले टिकेश्वर उर्फ संतोष पांडेय के खिलाफ BNS की धारा 296, 324(4), 326(F), 333, 351(2) के तहत केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

Advertisements