Vayam Bharat

सरपंच के घर से बरामद हुई साल की लकड़ी, वन विभाग की कार्रवाई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में वनविभाग ने छापेमार कार्यवाही कर अवैध इमारती लकड़ियों को जब्त किया है.. जिसमें वन विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए सरपंच के घर एवं बाड़ी से साल के सिलपट, पल्ला के चिरान जब्त किया है.

Advertisement

मामला मरवाही वनमंडल के पेंड्रा वनपरिक्षेत्र अन्तर्गत दूरस्थ ग्राम खरड़ी का है. जहां मुखबिरों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव के सरपंच चंद्रप्रीतम भैना के घर में दबिश दी. जहा घर और बाड़ी में जंगल से काटी गई लकड़ियों साल के सिलपट पल्ला, चिरान सहित अन्य लकड़ियां कुल 1.223 घनमीटर की लकड़ियों को जब्त की है.

लकड़ियों का अनुमानित मूल्य लगभग 45 हजार बताई जा रही है..फिलहाल वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दे कि खरडी सरपंच चंद्रप्रीतम भैना ने कुछ दिन पूर्व वनविभाग के बीट कर्मचारियों पर वनों की कटाई का गंभीर आरोप लगाया था लेकिन अब वन विभाग ने सरपंच के घर से ही अवैध लकड़ियां बरामद किया है.

Advertisements