रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सलैया चौकी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर आरोपियों को शराब सहित रंगे हाथों की रफ्तार किया कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं कार्यवाही करने के वरिष्ठ अधिकारियों निर्देशन तथा रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे के मार्गदर्शन में सलैया चौकी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है.
इसी क्रम में गत दिवस ग्राम नया खेड़ा में कार्यवाही करते हुए 29 वर्षीय सुशील तथा रामकुमार पटेल को 20 पाव देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया, ग्राम बड़गांव में 48 वर्षीय चिरौजी लाल पिता बाहोय कुम्हार को 20 पाव देसी शराब एवं ग्राम लाटपहाड़ी में 34 वर्षीय महेश पिता राम प्रसाद पटेल को 18 पाव अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया.
चोरी छिपे अवैध शराब का विक्रय करते पकड़े गए तीनों ही आरोपियों के खिलाफ आप कार्य अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई. संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी एएसआई विनोद पांडे, प्रधान आरक्षक रत्नेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.