गाजीपुर में 6 माह से नहीं मिला वेतन, अधिकारी से लेकर चपरासी तक काली पट्टी बांध मनाया काला दिवस

गाजीपुर: जल निगम कार्यालय में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. चपरासी से लेकर अधिकारी तक सभी कर्मचारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कर्मचारियों की मुख्य मांग पिछले 6 महीने से रुके वेतन का भुगतान है. साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन भी रुकी हुई है. इससे कर्मचारियों के सामने घर चलाने की समस्या खड़ी हो गई है.

Advertisement1

वे बीमार बुजुर्गों की दवा, बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा के खर्चों को लेकर परेशान हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जहां सरकार अष्टम वेतन आयोग लागू करने की बात कर रही है, वहीं उन्हें षष्ठम वेतन आयोग का एरियर भी नहीं मिला है. इन मांगों को लेकर वे कई बार सरकार और विभाग से संपर्क कर चुके हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

यह पहला विरोध प्रदर्शन नहीं है. इससे पहले भी कर्मचारी कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.

Advertisements
Advertisement