Vayam Bharat

‘सैलरी कम बढ़ाई, इज्जत भी नहीं… ‘ बंदे ने छोड़ दी नौकरी, बॉस के सामने ढोल बजवाया, ठुमके भी लगाए

जीवन यापन करने के लिए इंसान को पैसों की जरूरत पड़ती है। अब उसके लिए या तो पूर्वजों द्वारा छोड़ी प्रॉपर्टी हो किसी के पास या खुद का बिजनेस। नहीं तो फिर आखरी ऑप्शन नौकरी का बचता है। कई लोग नौकरी करते-करते ही अपना पैशन ढूंढ लेते हैं। तो कई बस नौकरी करते रह जाते हैं। नौकरी करने के दौरान कई तरह की परेशानियां होती हैं।

Advertisement

कहीं सैलरी की दिक्कत होती है। तो कहीं काम का प्रेशर ज्यादा होता है। तो कहीं का वर्क कल्चर खराब होता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने टॉक्सिक वर्क कल्चर के चलते जॉब छोड़ दी है। इतना ही बल्कि उसने जॉब छोड़ने का जश्न भी मनाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

शख्स ने जाॅब छोड़ने का मनाया जश्न

कोई कहीं पर काम करे और उसका मन ना लगे तो काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है। आज कल ऑफिस पॉलिटिक्स और सीनियर्स का दबाव कर्मचारियों पर इतना होता है। जिसके चलते लोगों को मजबूरन जॉब छोड़नी पड़ती है। पुणे में अनिकेत नाम के शख्स ने भी टॉक्सिक वर्क कल्चर के चलते जॉब दी। अनिकेत ने न सिर्फ जाॅब छोड़ी।

बल्कि अपने लास्ट वर्किंग डे को ढोल नगाड़ों के साथ सेलिब्रेट किया। वीडियो में देखा जा रहा है जब अनिकेत अपने बॉस के साथ बाहर आ रहे हैं। तो बाहर पहले से उसके कई सारे दोस्त मौजूद हैं। जो ढोल वालों के साथ उसका इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही वह बाहर आता है ढोल वाले ढोल बजाना शुरू कर देते हैं। इस पूरे वाकये के दौरान अनिकेत का बाॅस भी उसके पास खड़ा होता है।

 

जाॅब से था परेशान

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anishbhagatt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 65 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो में अनिकेत ने अपने जॉब छोड़ने की वजह भी बताई है। वीडियो में अनिकेत को कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका मैनेजर उसकी इज्जत नहीं करता और इंक्रीमेंट भी अच्छा नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisements