रायपुर में रविवार को मीट बिक्री पर रोक लगाई गई है। 30 मार्च चैत्र नवरात्र और चैट्री चंड्र पर्व के मौके पर छत्तीसगढ़ में नॉनवेज की बिक्री पर रोक रहेगी। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बिक्री किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आदेश के मुताबिक, रायपुर नगर निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशु वध गृह और सभी मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का रखा जाएगा। वहीं, किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
निरीक्षण करने के निर्देश
रायपुर नगर निगम ने मांस-मटन विक्रय करने वाले लोगों से दुकान बंद रखने की अपील की है। इसके साथ ही निगम स्वास्थ्य अधिकारी और सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षकों को आदेश का पालन करने के लिए कहा है। वहीं, संबंधित क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
नवरात्रि पर्व पर मंदिरों के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान
रायपुर महापौर मीनल चौबे ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए आदेशित किया है कि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि पर्व के मौके पर मंदिरों के आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही मंदिरों के आसपास अतिक्रमण न हों और मवेशियों के कारण मंदिरों के आसपास ट्रैफिक जाम की स्थिति ना रहे ।
महापौर ने सभी जोन कमिश्नर को सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने भी कहा है। जिससे श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर विशेष आराधना पर्व के दौरान मंदिरों के आसपास स्वच्छ वातावरण मिले।